भुवनेश्वर। केंदुझर के सांसद अनंत नायक ने लोकसभा में एक प्रस्ताव के माध्यम से करंजिया में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की मांग रखी। उन्होंने नियम 377 के तहत यह दलील पेश की कि इस क्षेत्र में लंबे समय से चल रही आकांक्षा को पूरा किया जाना चाहिए, जिससे हजारों छात्रों को लाभ हो।
उन्होंने बताया कि मयुरभंज जिले के करंजिया एक जनजातीय बहुल क्षेत्र है, जहाँ की जनसंख्या दो लाख से अधिक है। सांसद नायक ने बताया कि इस क्षेत्र में अभी तक कोई केंद्रीय विद्यालय नहीं है। केन्दुहर और मयूरभंज जिले के मुख्यालय बारिपदा में स्थित मौजूदा केंद्रीय विद्यालय करंजिया से काफी दूरी पर होने के कारण, जनजातीय और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को सीबीएसई आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
नायक ने कहा कि करंजिया की भौगोलिक स्थिति और सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वहाँ एक केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी, बल्कि जनजातीय समाज का सशक्तिकरण भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।
सांसद नायक ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द करंजिया में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि क्षेत्रीय लोगों की दीर्घकालिक आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके और छात्रों को उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध हो सके।