-
टाटा पावर के तीन कर्मचारियों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
सोनपुर। ओडिशा के सोनपुर जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में टाटा पावर कंपनी के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। यह हादसा सोनपुर-संबलपुर रोड पर मटुपाली चौक के पास उलुंडा थाना क्षेत्र में हुआ, जहां उनकी एसयूवी की आमने-सामने की टक्कर एक ट्रक से हो गई।
हादसे में ट्रक में सवार दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान आर्तत्राण पुरोहित (40) और संजीव पात्र (40) निवासी गौड़गांव, उलुंडा थाना क्षेत्र, तथा सुशील नायक (28) निवासी नायकपड़ा, हिकुड़ी चौकी क्षेत्र के रूप में हुई है।
बिल संग्रह कर लौट रहे थे कर्मचारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये तीनों टाटा पावर के कर्मचारी थे और शाम को बिजली बिल संग्रह कर कार्यालय लौट रहे थे। तभी उनकी एसयूवी तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क पर पलट गए।
घटनास्थल पर ही गई ड्राइवर की जान
गाड़ी चला रहे सुशील नायक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को भी गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें सोनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक दुर्घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।