-
सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए मिड-डे मील योजना शुरू करने का बड़ा फैसला लिया है। राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले इन छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 से गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
योजना का उद्देश्य और वित्तीय प्रावधान:
– इस पहल का उद्देश्य छात्रों के पोषण स्तर में सुधार करना और माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन, उपस्थिति और निरंतरता को बढ़ावा देना है।
– योजना के तहत राज्य सरकार हर साल 570.71 करोड़ रुपये खर्च करेगी , जो ‘मुख्यमंत्री पोषण योजना’ के तहत राज्य बजट से वहन किया जाएगा।
– इस प्रस्ताव को वित्त विभाग और योजना एवं अभिसरण विभाग की मंजूरी मिल चुकी है।
राज्य सरकार की घोषणा:
स्कूल एवं जनशिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सरकार ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है ताकि माध्यमिक स्तर के छात्रों को पोषणयुक्त भोजन प्रदान किया जा सके।
इस फैसले से कक्षा 9 और 10 के छात्रों को शिक्षा के साथ बेहतर पोषण मिलेगा , जिससे वे शारीरिक और मानसिक रूप से अधिक सक्षम बन सकेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
