-
डॉ. देवेंद्र प्रधान को राज्यपाल ने बताया प्रेरणा स्रोत
भुवनेश्वर। ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू ने दिवंगत डॉ. देवेंद्र प्रधान की स्मृति में लिखित पुस्तक ‘सिद्धपुरुष’ का विमोचन किया। यह आयोजन आज जयदेव भवन, भुवनेश्वर में हुआ, जिसमें साहित्य, राजनीति और समाजसेवा से जुड़े कई प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राज्यपाल हरि बाबू ने कहा कि डॉ. देवेंद्र प्रधान समाज के लिए प्रेरणा स्रोत थे। उनकी सोच और कार्यों से आने वाली पीढ़ियों को सीखने को मिलेगा।
पूर्व राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, वरिष्ठ पत्रकार सौम्य रंजन पटनायक, पद्मश्री मित्र भानु गोंटिया और पुस्तक के प्रकाशक गंगाधर त्रिपाठी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
‘सिद्धपुरुष’ – डॉ. प्रधान के योगदान पर केंद्रित पुस्तक
‘सिद्धपुरुष’ में डॉ. देवेंद्र प्रधान के जीवन, उनके सामाजिक कार्यों में दिए गए योगदान को विस्तार से दर्शाया गया है। यह पुस्तक साहित्य और शोध के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान मानी जा रही है।
इस भव्य विमोचन समारोह में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी, बुद्धिजीवी और समाजसेवी शामिल हुए।