Home / Odisha / कुख्यात अपराधी ईश्वर महालिक गिरफ्तार

कुख्यात अपराधी ईश्वर महालिक गिरफ्तार

  •  गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर सुतली बम व पत्थर फेंका

  •  गैस सिलिंडर में भी आग लगाकर फेंकने की कोशिश भी की

 

गोविंद राठी, बालेश्वर. जिले के रेमुणा थानान्तर्गत सामुराईपुर गांव से दुर्दांत अपराधी ईश्वर महालिक को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गत 12 तारीख को सहदेवखुन्टा थाना में हुए एक अपराधिक मामले में उसकी मुख्य भूमिका रही. आज सुबह उसके घर में उसकी मौजूदगी की खबर मिली थी. इसके बाद सहदेवखुन्टा पुलिस एवं रेमुणा पुलिस ने उसके घर को घेर कर छापा मारा. इसी दौरान वहां से बच निकलने के लिए उसने पुलिस पर सुतली बम भी फेंका. इतना ही नहीं, उसे गिरफ्तार करने गए पुलिसबलों पर उसने काफी पत्थरबाजी भी की एवं बाद में एक गैस सिलिंडर से खुद को उड़ा देने की भी धमकी दी. करीब पांच घंटे की नाटकीय लड़ाई के बाद पुलिस ने उस पर काबू पाया. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि बालेश्वर एवं मयूरभंज के पांच थानों में उसके नाम से 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं. मालूम हो कि गत 12 तारीख को सहदेवखुन्टा थाना अधिन नहरपटना अंचल में एक डकैती के मामले में यह मुख्य आरोपी था एवं तब से पुलिस की नजर से भाग रहा था. आज सिटी डीएसपी मनोज राउत के नेतृत्व में रेमुणा थाना अधिकारी सुभ्रांसु शेखर नायक, एसआई शुभेंदु मिश्र, मौशमी मोहंती, बिरंचि दास, नीलमणि नायक प्रमुख सहित आला अधिकारी उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

उषा पाढ़ी ने किया सेंट्रल कमांड और नियंत्रण केंद्र का दौरा

भुवनेश्वर। गृह और शहरी विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती उषा पाढ़ी ने भुवनेश्वर स्मार्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *