-
राज्य के लिए राष्ट्रीय पदक जीतने पर 10 खिलाड़ियों को मिला सम्मान
भुवनेश्वर। ओडिशा के 50 रोल बॉल खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा नकद पुरस्कार और सरकारी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है। यह राज्य के रोल बॉल खिलाड़ियों के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है।
राज्य के 10 राष्ट्रीय स्तर के रोल बॉल खिलाड़ियों, गीतिका गीतिमाया, अश्लेषा पंडा, वंशिका कुमारी गुरु, इचिनी दिव्यांजलि, उम दिव्यांशि बेहरा, सिमन श्रेया, उम दियाश्री बेहरा, गुंजन राउत, मधुक्षरा मिश्रा और श्वेतापर्णा प्रियदर्शिनी को खेल एवं युवा सेवाएं विभाग, ओडिशा सरकार द्वारा नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।
इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने और ओडिशा का नाम रोशन करने के लिए यह सम्मान दिया गया। यह पहल ओडिशा सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ओडिशा रोल बॉल एसोसिएशन के राज्य सचिव पार्थ सारथी जेना ने कहा कि सरकार द्वारा रोल बॉल खिलाड़ियों को मान्यता देना बेहद सराहनीय कदम है, हम इसके लिए आभारी हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
