-
कहा-युवाओं के लिए छोड़ रहा हूं रास्ता
-
उम्र को इसकी मुख्य वजह बताया
भुवनेश्वर। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता निरंजन पटनायक ने सोमवार को घोषणा की कि वह अब कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने उम्र को इसकी मुख्य वजह बताते हुए कहा कि अब युवाओं को नेतृत्व संभालने का मौका मिलना चाहिए।
मीडिया से बातचीत में पटनायक ने स्पष्ट किया कि वह अब राजनीति में सक्रिय रहेंगे लेकिन चुनावी राजनीति से खुद को अलग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी उम्र बढ़ रही है, इसलिए अब मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। युवाओं को अवसर देना जरूरी है ताकि वे नई ऊर्जा और विचारों के साथ राजनीति में आगे बढ़ सकें।
उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस पार्टी आंतरिक पुनर्गठन और नेतृत्व परिवर्तन के दौर से गुजर रही है।
भंडारिपोखरी से कौन होगा उम्मीदवार?
निरंजन पटनायक ने खुद को चुनावी दौड़ से अलग कर लिया है, लेकिन भंडारिपोखरी विधानसभा सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझसे राय मांगेगी, तो मैं अपनी राय जरूर दूंगा।
ओडिशा कांग्रेस पर प्रभाव
निरंजन पटनायक कांग्रेस के प्रभावशाली नेताओं में से एक रहे हैं और राज्य की राजनीति में उनकी अहम भूमिका रही है। उनके चुनावी राजनीति से संन्यास लेने के फैसले से कांग्रेस के लिए एक नया बदलाव संकेत दे रहा है, जहां युवा नेताओं को अब प्रमुख जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं।
उनके चुनावी मैदान से हटने के बाद कांग्रेस नेतृत्व को भंडारिपोखरी के लिए एक मजबूत उम्मीदवार तलाशना होगा, जो पार्टी की पकड़ बनाए रख सके। उनके इस निर्णय से ओडिशा कांग्रेस के भविष्य और आगामी राजनीतिक समीकरणों को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।