Home / Odisha / श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 12 जून तक ढाई लाख से भी अधिक प्रवासी ओडिशा आये

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 12 जून तक ढाई लाख से भी अधिक प्रवासी ओडिशा आये

  • पूर्व तट रेलवे ने 558 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में निभायी भूमिका

  • विभिन्न राज्यों से 235 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें ओड़िशा आयीं

  • पूर्व तट रेलवे से अन्य राज्यों को 14 स्पेशल ट्रेनें भेजी गयीं

  • इस जोन से होकर 306 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हुआ

  • आईआरसीटीसी के सहयोग से पूर्व तट रेलवे ने लगभग 10 लाख लोगों को भोजन कराया

  • विभिन्न स्टेशनों पर सोशल डिस्टेन्स व हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की

  • रेलवे चिकित्सकों व पारामेडिकल स्टाफ के द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से यात्रियों विशेषकर गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष चिकित्सा सुविधा व स्वास्थ्य जांच

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर

लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न इलाकों में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेल की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों में श्रमिक स्पेषल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के द्वारा 12 जून, 2020 तक ढाई लाख से भी अधिक यात्री ओडिशा वापस आये हैं.

1 मई, 2020 के बाद से पूर्व तट रेलवे ने 558 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अपनी भूमिका निभायी है. इनमें से पूर्व तट रेलवे के क्षेत्राधिकार में विभिन्न राज्यों से 238 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंचीं. इनमें से आधी से अधिक ट्रेनें गुजरात राज्य से ओडिशा आयीं. इसके अलावा नई दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, केरल आदि राज्यों से भी ओडिशा आयीं. पूर्व तट रेलवे के संबलपुर, भुवनेश्वर व विशाखापट्टनम स्टेशनों से कुल 14 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से दूसरे राज्यों के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. इसके साथ ही पूर्व तट रेलवे क्षेत्राधिकार से इस अवधि के दौरान कुल 306 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें गुजरीं, जिसके यात्रियों को भोजन व पानी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी.

नवजात मेहमानों का स्वागत

देशभर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में बच्चों के जन्म की सूचना मिली है. पूर्व तट रेलवे के क्षेत्राधिकार में भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में कुल तीन बच्चों का जन्म हुआ, जिन्हें प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच के बाद रेलवे चिकित्सकों के सहयोग से निकटवर्ती अस्पतालों तक भेजने की व्यवस्था की गयी. इन परिवार की खुशियों में शामिल होते हुए पूर्व तट रेलवे ने इन नवजात बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें उपहार भी भिजवाया.

समाजिक दूरी पर रहा फोकस

इन ट्रेनों के द्वारा आने व जाने वाले यात्रियों के लिए पूर्व तट रेलवे के स्टेशनों पर सामाजिक दूरी के मानक दिशा-निर्देशों को पालन किया गया. इसके लिए स्टेशन प्रवेश एवं प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के निर्देश हेतु गोल दायरे का निशान बनाया गया. इसमें राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय रहा.

निःशुल्क भोजन व पानी की व्यवस्था

आईआरसीटीसी के सहयोग से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों के लिए पूर्व तट रेलवे के क्षेत्राधिकार में स्टेशनों पर निःशुल्क भोजन व पानी की व्यवस्था की गयी. छह जून तक इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में रेलवे की ओर से करीब 10 लाख भोजन के पैकेट व पानी के बोतल उपलब्ध कराये गये.

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की स्वास्थ्य देखभाल

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए पूर्व तट रेलवे की ओर से सभी आने व जाने वाले यात्रियों के तापमान मापने के साथ-साथ उनके लिए पैर-चालिक सैनिटाइजर मशीन की व्यवस्था की गयी. इसके अलावा राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म आदि को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया. कभी-कभी तो सूचना मिलने के तुरंत बाद ही ट्रेनों में भी यात्रियों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी गयी.

पूर्व तट रेलवे ऐसे सभी श्रमिकों से, जो अभी भी अपने गंतव्य से दूर हैं, अपील करता है कि वे घबराये नहीं. रेलवे स्थानीय राज्य सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग से उनके निवास के निकटतम रेलवे स्टेशनों तक उन्हें जल्द से जल्द ले जाने हेतु स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है.

 

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

होली पर भुवनेश्वर-कटक पुलिस ने जारी किए दिशा-निर्देश

उल्लंघन किया तो होगी सख्त कार्रवाई नदी घाटों पर पुलिस और अग्निशमन कर्मियों की तैनाती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *