-
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से तीन की मौत
-
मृतकों में लोक निर्माण विभाग का एक कर्मचारी भी शामिल
-
रात में हो रहा था सड़क निर्माण, सुरक्षा मानकों की अनदेखी के गंभीर आरोप
ढेंकानाल। जिले के कामाख्यानगर थाना क्षेत्र के रेहकुला गांव के पास सोमवार देर रात तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कर्मचारी खिरोद साहू शामिल हैं, जबकि बाकी दो मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
सूत्रों के अनुसार, घटना के समय सड़क निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन जरूरी सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण स्थल पर न तो कोई बैरिकेड था, न ही चेतावनी संकेतक लगाए गए थे। इसी वजह से तेज रफ्तार ट्रक निर्माण स्थल को देखकर नियंत्रित नहीं कर सका और हादसा हो गया। सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक डंपर ने मजदूरों को कुचल दिया, जिसके बाद वे एक रोड रोलर और बिजली के खंभे की चपेट में आ गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और गैस कटर की मदद से मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास किया।
गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, हाईवे जाम
घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने ढेंकानाल-कामाख्यानगर मार्ग पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि निर्माण कार्य में लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसके लिए ठेकेदार जिम्मेदार है।
पुलिस तैनात, जांच के आदेश
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जाएगी और निर्माण कार्य में लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी।
घायल का इलाज जारी, ठेकेदार की चुप्पी
घटना में घायल व्यक्ति को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, ठेकेदार की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार तीन मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।