-
अजय शर्मा अध्यक्ष और अरुण अग्रवाल उपाध्यक्ष निर्वाचित

भुवनेश्वर। ओडिशा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का त्रयोदशम प्रांतीय अधिवेशन हम रविवार को भुवनेश्वर के स्थानीय तेरापंथ भवन में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यकारिणी बैठक, उद्घाटन सत्र, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और चुनाव सहित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
चुनाव परिणामों के अनुसार, राउरकेला के युवा अजय शर्मा को प्रांतीय अध्यक्ष और भुवनेश्वर के युवा अरुण अग्रवाल को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया।
इस दौरान प्रांतीय निवर्तमान अध्यक्ष युवा पराग अग्रवाल, प्रांतीय सचिव युवा प्रतीक अग्रवाल, युवा मिनेश खंडेलवाल, युवा राजेश केजरीवाल, युवा हरीश अग्रवाल और युवा साकेत अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में आगामी सत्र 2025-27 के लिए निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेश जैन और उपाध्यक्ष युवा अमर सुल्तानिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन में मंच के आगामी लक्ष्यों पर चर्चा की गई।

भुवनेश्वर शाखा को ‘सर्वश्रेष्ठ शाखा’ का पुरस्कार
इस अधिवेशन में भुवनेश्वर शाखा को ‘सर्वश्रेष्ठ शाखा’ का पुरस्कार प्रदान किया गया, जिससे स्थानीय सदस्यों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
सम्माननीय व्यक्तियों को समाज गौरव सम्मान
इसके अतिरिक्त, समाज में विशिष्ट योगदान देने वाले सम्माननीय व्यक्तियों को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री सुदर्शन गोयल (राउरकेला), श्री नरेश गणेरीवाल (कटक), श्री सुमन सावड़िया (बरगढ़), श्री दीनदयाल केडिया (तुषरा), श्री संजय शर्मा (कटक), श्री अंजनी अग्रवाल (जयपुर), स्व. लक्ष्मण महिपाल (भुवनेश्वर), श्री सागरमल अग्रवाला (ढेंकानाल), श्री रोहित लिहाला (अनुगंल), श्री भजन अग्रवाल (उलुंडा) और श्री अर्जुन प्रसाद अग्रवाल (पाटनागढ़) को यह सम्मान दिया गया।
अधिवेशन के सफल आयोजन पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की और नव-निर्वाचित टीम को बधाई दी।