-
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की घोषणा
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घोषणा है कि चिटफंड घोटाले के पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए राज्य सरकार जल्द ही नई नियमावली लागू करेगी।
विधानसभा के चालू सत्र में प्रश्नकाल के दौरान एक लिखित उत्तर में मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि चिटफंड पीड़ितों को धनवापसी की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए सरकार नए दिशा-निर्देश तैयार कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 96,474 लाभार्थियों को कुल 45.69 करोड़ रुपये की राशि वापस की जा चुकी है। शेष जमाकर्ताओं को शीघ्र मुआवजा दिलाने के लिए सरकार तेजी से कदम उठा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि आयोग द्वारा प्रस्तुत सात अंतरिम रिपोर्टों के आधार पर 4,72,651 लोगों को मुआवजा देने की सिफारिश की गई है। सरकार की यह पहल चिटफंड घोटालों से प्रभावित हजारों लोगों को राहत देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
