-
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों घंटी व बांसुरी बजाकर जताया विरोध
-
बीजद विधायकों ने पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण की मांग को लेकर की नारेबाजी
-
नहीं चल सका प्रश्नकाल व शून्यकाल
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में आज एक बार फिर विपक्षी दलों द्वारा जमकर हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस विधायकों ने राज्य में बढ़ती महिला असुरक्षा के मुद्दे को उठाते हुए घंटी और बांसुरी बजाई, वहीं बीजद विधायक पिछड़ा वर्ग को शिक्षा और नियुक्तियों में 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में पहुंच गए।
शोक प्रस्ताव पारित होने के बाद जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने प्रश्नकाल शुरू करना चाहा और मंत्री मुकेश महालिंग को उत्तर देने के लिए कहा, कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के मामलों पर चिंता जताते हुए इस मुद्दे की जांच के लिए विधानसभा समिति गठित करने की मांग की।
कांग्रेस विधायक घंटी व बासुंरी बजा रहे थे और बीजद के विधायकों ने पिछड़े वर्गों को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 27% आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की और सदन के बीच भाग में आकर प्रदर्शन किया।
अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने बार बार विधायकों से अपील की कि वे अपनी सीटों पर लौट जाएं और सदन की कार्यवाही में सहयोग करें, लेकिन विपक्षी विधायकों ने उनकी अपील को अनसुना करते हुए हंगामा जारी रखा।
बढ़ते गतिरोध को देखते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12:09 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
आज के हंगामे के कारण न तो प्रश्नकाल और न ही शून्यकाल आयोजित हो सका, जिससे सदन की सामान्य कार्यवाही प्रभावित हुई।