-
शोक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ

भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में आज केन्द्रापड़ा जिले के आलि विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेन्द्र शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक शोक प्रस्ताव पारित किया गया। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना के साथ सदन ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रश्नकाल शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री एवं नेता सदन ने शोक प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव का समर्थन विपक्ष के उपनेता प्रसन्न आचार्य और कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचंद्र काडाम ने किया। चर्चा के बाद यह शोक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ।

इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती सुरमा पाढ़ी ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु एक मिनट का मौन रखकर प्रार्थना कराई। पूरे सदन ने गहन शोक व्यक्त करते हुए स्वर्गीय देवेन्द्र शर्मा के योगदानों को स्मरण किया।
पूर्व विधायक देवेन्द्र शर्मा को राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
