भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य के 400 से अधिक ओडिशा आदर्श विद्यालयों में कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू कर दी है।
शुक्रवार को विधानसभा में स्कूल और जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने यह जानकारी दी।
214 विद्यालयों में 11वीं, 190 में 12वीं कक्षा शुरू
बालिकुड़ा के विधायक शारदा प्रसन्न जेना के सवाल के लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि अब तक 214 आदर्श विद्यालयों में कक्षा 11वीं और 190 विद्यालयों में कक्षा 12वीं शुरू की जा चुकी है।
सरकार की आगे की योजना
मंत्री ने आगे बताया कि सरकार शेष सभी आदर्श विद्यालयों में भी कक्षा 11वीं और 12वीं को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की योजना बना रही है, जिससे अधिक से अधिक छात्रों को उच्च शिक्षा का लाभ मिल सके।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
