-
आबकारी विभाग के 11 कर्मचारी क्वारेंटाइन गये
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिले में दो पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जबकि आबकारी विभाग के 11 कर्मचारी क्वारेंटाइन में भेज दिये गये हैं. पुलिस अधिकारियों में छत्रपुर के एसडीपीओ तथा वहां के थानाधिकारी शामिल हैं. गंजाम के आरक्षी अधीक्षक ब्रिजेश कुमार राय ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए इन दोनों अधिकारियों की शीघ्र आरोग्य की कामना की है.
इधर जिला के आबकारी विभाग के 11 कर्मचारियों को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है. बताया जाता है कि हाल में ही इन्होंने एक व्यक्ति आबकारी नियमों के तहत गिरफ्तार किया था. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. जांच में यह आरोपी कोरोना पाजिटिव पाया गया. उसकी रिपोर्ट के आधार पर इस अभियान में जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मालकानगिरि जिले के सीमा मोटु थाने में एक हवलदार कोरोना पाजिटिव पाया गया था.
राज्य सरकार ने मांगा संगरोध केन्द्रों का हिसाब
राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों में स्थापित किये गये संगरोध केन्द्रों का हिसाब का ब्योरा मांगा है. राज्य के पंचायतीराज विभाग के सचिन देवरंजन सिंह ने सभी जिलाधिकारी, पीडी व प्रखंड विकास अधिकारियों को इसके खर्च का विवरण देने के लिए कहा है. इस पत्र में उन्होंने कहा कि आगामी 19 मार्च तक इसका हिसाब दिया जाए. राज्य में पंचायतस्तर पर कुल 16,813 संगरोध केन्द्र हैं.