-
दोषियों को सजा मिलनी चाहिए – जय नारायण
भुवनेश्वर। ओडिशा में भाजपा ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नव दास की हत्या की सीबीआई जांच की मांग तेज कर दी है। संबलपुर से भाजपा विधायक जय नारायण मिश्र ने गुरुवार को कहा कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मिलकर केंद्रीय जांच की मांग करेंगे।
भाजपा नेता ने सवाल उठाया कि हत्या की जानकारी दो साल बाद क्यों सामने आई? उन्होंने कहा कि नव दास की हत्या के पीछे चाहे जो भी कारण हो, लेकिन अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। मैं मुख्यमंत्री के सामने सीबीआई जांच की मांग रखूंगा और इस पर उचित दबाव भी डालूंगा। हालांकि, अंतिम निर्णय सरकार को लेना है।
उन्होंने यह भी कहा कि नव दास के परिजन हाल ही में मुख्यमंत्री से मिले थे, लेकिन दो साल बाद अचानक उनका जागरूक होना भी कई सवाल खड़े करता है। मिश्र ने बताया कि वे औपचारिकताओं को पूरा कर जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करेंगे।
कांग्रेस ने भी सीबीआई जांच की मांग उठाई
भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस ने भी इस मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की है। कांग्रेस नेता तारा प्रसाद वाहिनीपति ने कहा कि यदि आरोपी गोपाल दास निर्दोष हैं, तो उन्हें जमानत मिलनी चाहिए और असली गुनहगारों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। नव दास के परिवार को मौजूदा जांच पर भरोसा नहीं है, इसलिए सीबीआई जांच जरूरी है।
क्राइम ब्रांच की जांच जारी
इस बीच, ओडिशा क्राइम ब्रांच झारसुगुड़ा जिले में मामले की जांच कर रही है। टीम ने स्थानीय अस्पताल में डॉक्टरों से बातचीत कर गोली लगने के बाद नव दास की स्थिति की जानकारी ली। जांच दल ने पूर्व मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी दोलमणि पटेल का बयान भी दर्ज किया और नव दास को भुवनेश्वर एयरलिफ्ट करने की प्रक्रिया की जांच की।
इसके अलावा, ब्रजराजनगर के गांधी चौक, जहां यह घटना घटी थी, वहां भी जांच टीम ने मौके का मुआयना कर हत्या से जुड़े नए सुराग जुटाने का प्रयास किया।