-
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने आज विधानसभा में की घोषणा
-
अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे 17,000 नए बेड
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार मयूरभंज जिले में एक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने आज विधानसभा में दी।
मंत्री महालिंग ने बताया कि मयूरभंज में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, सरकार राज्यभर में रिक्त डॉक्टर पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर चुकी है। इसके तहत 5,248 एमबीबीएस डॉक्टरों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे 17,000 नए बेड
फिलहाल, ओडिशा में 16,918 अस्पताल बेड उपलब्ध हैं, जबकि जरूरत 34,000 बेड की है। इस कमी को पूरा करने के लिए सरकार जल्द ही 17,000 नए अस्पताल बेड जोड़ने की योजना बना रही है।
हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की सरकार की योजना
मंत्री ने बताया कि सरकार का लक्ष्य प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करना है। इस योजना के तहत इस वर्ष दो नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना समाप्त, नई योजना लागू
बीजद सरकार की बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। अब इसे गोपबंधु जन आरोग्य योजना (जीजेएवाई) के नाम से शुरू किया गया है। इस योजना को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) में जोड़ा गया है। सरकार के इन कदमों से राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की उम्मीद जताई जा रही है।