भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा ने आज पूर्व विधायक देवराज सेठ के सम्मान में शोक प्रस्ताव पारित किया, जिनका हाल ही में निधन हो गया। सेठ ने 1977 में सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में सेवा दी थी। उनका निधन 19 मार्च को 84 वर्ष की आयु में हुआ।
आज सत्र की शुरुआत में, प्रश्नोत्तर कार्यवाही से पहले उपमुख्यमंत्री प्रभाती पारिडा ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस प्रस्ताव का समर्थन विपक्षी नेता नवीन पटनायक और कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचंद्र काडाम ने किया। इसके बाद शोक प्रस्ताव पारित किया गया ।
शोक प्रस्ताव पारित होने के बाद दिवंगत आत्मा की सदगति की कामना कर सदन ने एक मिनट की मौन प्रार्थना की गई।