भुवनेश्वर। उच्च शिक्षा विभाग के सम्मेलन हॉल में राज्य एनएसएस सेल और सांस्कृतिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 65 यूनिट रक्त संग्रहित कर रेड क्रॉस क्षेत्रीय रक्त केंद्र, भुवनेश्वर को सौंपा गया।
शिविर का उद्घाटन आयुक्त-सह-सचिव अरविंद अग्रवाल ने किया और उन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। विशेष सचिव मनोरंजन नायक और प्रमोद कुमार मिश्र समेत कई अन्य अधिकारियों और एनएसएस व यूथ रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों ने भी रक्तदान किया।
इस अवसर पर निर्देशक काली प्रसन्न महापात्र, विशेष सचिव रमाकांत नायक, संयुक्त सचिव प्रतिभा साहू, क्षेत्रीय एनएसएस निदेशक सरिता पटेल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।