-
क्राइम ब्रांच की एक टीम झारसुगुड़ा पहुंची और हत्याकांड से जुड़े विभिन्न पहलुओं की पड़ताल की
झारसुगुड़ा। बीजद नेता और मंत्री नव दास की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच ने दोबारा जांच तेज कर दी है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच की एक टीम झारसुगुड़ा पहुंची और हत्याकांड से जुड़े विभिन्न पहलुओं की पड़ताल की। यह कार्रवाई मंगलवार को नव दास के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करने के बाद की गई।
सूत्रों के अनुसार, जांच टीम का मुख्य फोकस नव दास के एयरलिफ्ट ऑपरेशन से जुड़े तथ्यों को खंगालना है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें भुवनेश्वर ले जाने के लिए एयरलिफ्ट ऑपरेशन कब और कैसे किया गया, इसमें कौन-कौन शामिल था और उस दौरान क्या-क्या घटनाएं हुईं।
परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज
इससे पहले, क्राइम ब्रांच की दो सदस्यीय टीम नव दास के झारसुगुड़ा के सरबहाल स्थित आवास पहुंची और उनके बेटे विशाल दास, बेटी दीपाली दास और पत्नी मीनती दास के बयान दर्ज किए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
