-
नवरंगपुर, गंजाम और खुर्दा जिलों में हुए ये हादसे
भुवनेश्वर। ओडिशा में बुधवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ये हादसे नवरंगपुर, गंजाम और खुर्दा जिलों में हुए।
बुधवार तड़के नवरंगपुर जिले के तारा गांव के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा नवरंगपुर थाना क्षेत्र में हुआ जब बस रायघर से जयपुर जा रही थी और उसमें 50 यात्री सवार थे।
सूत्रों के अनुसार, बस के पिछले पहियों में से एक का टायर फट गया, जिससे वाहन संतुलन खो बैठा और सड़क से उतरकर पलट गया।
एक यात्री ने बताया कि हम सफर कर रहे थे तभी अचानक एक तेज आवाज आई और बस बगल की ओर झुकने लगी। ड्राइवर कुछ समझ पाता, इससे पहले ही बस पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अपना हाथ गंवा दिया और कई यात्री घायल हो गए।
हादसे के बाद दमकलकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। मृत यात्री की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
नवरंगपुर पुलिस ने बताया कि बस तेज गति में थी, तभी अचानक एक टायर फटने से हादसा हो गया। हमने बस का मलबा जांचा है और अब कोई अन्य घायल नहीं है। फिलहाल, यह जांच की जा रही है कि बस का फिटनेस सर्टिफिकेट वैध था या नहीं।
स्कूल जाते समय बस ने हेडमास्टर को कुचला
गंजाम जिले के दिग्गपहंडी स्थित कैठाखंडी चौक पर बुधवार को एक निजी बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे स्कूल हेडमास्टर की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान मधुवन स्कूल के प्रधानाध्यापक कुलेश पात्र के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार एक निजी बस दिग्गपहंडी-घोड़ाहड़ा मुख्य मार्ग पर जा रही थी, तभी उसने प्रधानाध्यापक की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रधानाध्यापक सड़क पर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
कार और बस की भिड़ंत में 2 की मौत
खुर्दा-बलांगीर मार्ग पर पिचुकुली के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यहां एक कार की बस से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे कार में सवार एक पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक भुवनेश्वर से नयागढ़ जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
तीनों सड़क दुर्घटनाओं के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।