-
मिशन एक लाख का लक्ष्य भी किया हासिल
-
सांसद अपराजिता षड़ंगी की मौजूदगी में सूखा खाद्य सामग्री किया वितरित
भुवनेश्वर. युवा समाजसेवी तथा भाजपा नेता उमेश खंडेलवाल ने आज अपनी जन्मदिन की खुशियां कोरोना संकट के दौरान जरूरतमंदों के साथ बांटी. उन्होंने आज सुबह आठ बजे पटिया गांव के पीछे बस्ती में जरूरतमंद परिवारों के बीच सूखा खाद्य सामग्री वितरित की. इस दौरान भुवनेश्वर की सांसद एवं ओडिशा भाजपा उपाध्यक्ष अपराजिता षड़ंगी भी उपस्थित थीं. इस दौरान सांसद ने उनको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सेवा कार्य को लेकर प्रोत्साहित किया.
उल्लेखनीय है कि कोरोना को लेकर शुरू हुए लाकडाउन एक से ही वह जरूरतमंदों की सेवा में जुट गये. शुरू-शुरू में न्यू फारेस्ट पार्क कालोनी स्थित अपनी रसोईघर से उन्होंने 90 हजार लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया. इसके बाद उन्होंने 10 हजार लोगों को सूखा खाद्य सामग्री वितरित किया. यह अभियान आज ही जारी है. इसबीच उन्होंने अपने एक बड़े लक्ष्य, एक लाख लोगों को खाना उपलब्ध करने को भी हासिल कर लिया है. इस दौरान उनको कइयों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.
आज उनके जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा. उनके चेहतों ने फेसबुक पर भी बधाई दी है. कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने भी उनको पुष्प गुच्छ भेंटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी तथा एक लाख लोगों को खाना उपलब्ध कराने के लिए बधाई दी.