-
हावड़ा – बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस को केंदुझर तक बढ़ाया जाए
-
केंदुझर से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन सप्ताह में कम से कम दो दिन चलाई जाए
-
केंदुझर से बालेश्वर वाया जाजपुर रोड के रास्ते मेमू ट्रेन चलाई जाए
-
रायसुआं रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया जाए
केंदुझर। केंदुझर के सांसद अनन्त नायक ने लोकसभा में रेल संबंधी चर्चा में भाग लिया और आनंदपुर को रेल से जोड़ने की मजबूत मांग उठाई। इसके साथ ही, सांसद ने केंदुझर जिले से जुड़े कई अन्य विकासात्मक मुद्दों पर भी अपनी बात रखी।
लोकसभा में चर्चा के दौरान नायक ने कहा कि आनंदपुर और भद्रक के माध्यम से टांगिरियापाल से धामरा तक एक नई रेल लाइन स्थापित की जाए। इससे इस क्षेत्र में उद्योग और कृषि को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही बंदरगाह आधारित व्यापार को भी लाभ होगा, जिससे ओडिशा की आर्थिक प्रगति में तेजी आएगी। नायक ने यह भी कहा कि हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस को केंदुझर तक बढ़ाया जाए, क्योंकि वर्तमान में यह ट्रेन यहां नहीं आती, जिससे यात्रियों को कठिनाई हो रही है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पुरी-बड़बिल ट्रेन को ‘केंदुझर देवी मां तारिणी एक्सप्रेस‘ के रूप में नामित किया जाए।
इसके अलावा नायक ने पुरी-बड़बिल एक्सप्रेस में एसी कोच की संख्या बढ़ाने और केंदुझर से बालेश्वर वाया जाजपुर रोड के रास्ते मेमू ट्रेन चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने वाली ट्रेन अब सप्ताह में केवल दो दिन चल रही है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है।
सांसद ने यह भी सुझाव दिया कि रायसुआं रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को स्टॉपेज दिया जाए, ताकि केंदुझर सदर क्षेत्र के लोग इसका लाभ उठा सकें। नायक ने ब्रहमपुर-टाटा नगर बंदे भारत ट्रेन के समय को उचित न मानते हुए कहा कि इसके कारण लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने इस ट्रेन के समय में बदलाव करने की भी अपील की।
नायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में रेलवे आधारभूत संरचना के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश किए जाने की सराहना की और कहा कि इसके परिणामस्वरूप देशभर में कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।