भुवनेश्वर। ओडिशा के 2603 गांवों में अभी भी मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है। यह जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री मुकेश महालिंग ने दी। विधानसभा में विधायक रमेश चंद्र बेहरा द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री ने सदन को बताया कि ओडिशा के कुल 51,167 गांवों में से 2603 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है।
इस समस्या को हल करने के लिए केंद्र सरकार के डिजिटल भारत निधि प्रोजेक्ट के तहत ओडिशा सरकार के सहयोग से राज्य के सभी गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए लगभग 4210 मोबाइल टावर लगाने की योजना है, जिनमें से 2572 मोबाइल टावर पहले से कार्यशील हैं।
मंत्री ने यह भी बताया कि ओडिशा में सभी मोबाइल टावरों को जून 2025 तक पूरी तरह से सक्रिय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
