-
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विधानसभा में यह जानकारी दी
भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले पांच वर्षों में 74 नक्सलियों और मिलिशिया सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया और मुख्यधारा में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विधानसभा में यह जानकारी दी। जनवरी 2020 से दिसंबर 2024 के बीच आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से 50 को राज्य सरकार की “आत्मसमर्पण और पुनर्वास योजना” के तहत सहायता मिली। मुख्यमंत्री ने बताया कि इनके पुनर्वास पर कुल 1,49,44,000 रुपये खर्च किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने बाड़ंबा के निर्दलीय विधायक विजय कुमार दलबेहरा के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता, शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के अवसर दिए गए हैं, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में लौट सकें।
राज्य सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण माहौल बनाने और विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने बाड़ंबा के निर्दलीय विधायक विजय कुमार दलबेहरा के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता, शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के अवसर दिए गए हैं, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में लौट सकें।
राज्य सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण माहौल बनाने और विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
