-
बीजद और कांग्रेस के विरोध से कार्यवाही ठप
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में सोमवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला, जहां बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस के विधायकों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हो गई।
जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही बीजद और कांग्रेस के सदस्य कानून-व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों जैसे मुद्दों को उठाते हुए विरोध करने लगे। आज सुबह 10:30 बजे से निर्धारित गृह कार्य प्रारंभ हुआ और अध्यक्ष पाढ़ी ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रश्नकाल आरंभ करने की कोशिश की। उन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मुकेश महालिंग से प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कहा, और मंत्री महालिंग ने उत्तर देना भी शुरू कर दिया।
महिला अत्याचार और कानून-व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति पर हंगामा
कांग्रेस विधायक राज्य में बढ़ते महिला अत्याचारों को लेकर हंगामा कर रहे थे, जबकि बीजद विधायक राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति के बारे में नारेबाजी कर रहे थे। कांग्रेस विधायकगण हाथों में प्लेकार्ड लेकर गृह के मध्यभाग में आ गए और नारेबाजी करने लगे, जबकि बीजद विधायकों ने भी सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
अपील का कोई असर नहीं
नारेबाजी और हंगामे के कारण मंत्री मुकेश महालिंग द्वारा दिए गए उत्तर प्रेस गैलरी तक स्पष्ट रूप से नहीं सुने जा सके। विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने बार-बार विपक्षी विधायकों से आग्रह किया कि वे अपनी सीटों पर जाएं और गृह के कार्यों में सहयोग करें, लेकिन विपक्षी विधायकगण उनकी बातों को अनसुना करते हुए हंगामा करते रहे। लगातार हंगामे के बीच स्पीकर सुरमा पाढ़ी ने सदन को दोपहर 12:15 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
प्रश्नकाल भी नहीं चल सका
प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी विधायक वेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। बीजद ने राज्य में कानून-व्यवस्था की कथित बिगड़ती स्थिति पर सवाल उठाया, जबकि कांग्रेस ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि को लेकर सरकार को घेरा।
स्पीकर के बार-बार शांति बहाल करने की अपील के बावजूद, सदन में अव्यवस्थित माहौल बना रहा, जिससे कार्यवाही को दोबारा स्थगित करना पड़ा।
धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक
सदन स्थगित होने के बाद कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया। उन्होंने सरकार पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
राज्य सरकार को नींद से जगाना होगा – अशोक दास
कांग्रेस विधायक अशोक दास ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती घटनाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार को नींद से जगाना होगा।
नौ महीनों में कानून-व्यवस्था की स्थिति हुई खराब – गौतम बुद्ध दास
बीजद विधायक गौतम बुद्ध दास ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से पिछले नौ महीनों में यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है, इसलिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को गृह विभाग छोड़ देना चाहिए। स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर बीजद सदस्यों ने बजट चर्चा में हिस्सा लिया, लेकिन कांग्रेस सदस्य पुनः नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए।
वाहिनीपति को निलंबित किये जाने का विरोध भी
महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में कथित वृद्धि को लेकर सरकार पर निशाना साधने के अलावा कांग्रेस के सदस्य पार्टी के वरिष्ठ विधायक ताराप्रसाद वाहिनीपति को एक सप्ताह के लिये निलंबित किये जाने का भी विरोध कर रहे थे। विपक्षी विधायक होली के दौरान राज्य में हुई कई हत्याओं और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों पर मुख्यमंत्री से बयान की मांग कर रहे थे।