-
मालकानगिरि की मोटु सीमा पर तैनात हवालदार कोरोना पाजिटिव
भुवनेश्वर. पश्चिम बंगाल में हाल ही में आये तूफान अंफान में ड्यूटी करने गये एनडीआरएफ, ओड्राफ व अग्निशमन विभाग के और 21 जवान कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इससे पहले नौ जून को 61 जवान व 11 जून को 54 जवान कोरोना से संक्रमित पाये गये थे. इसके साथ ही इन तीनों संगठनों से संक्रमित होने वाले जवानों की संख्या बढ़कर 136 हो गई है.
आज किस संगठन से कितने जवान संक्रमित पाये गये हैं, इसका विवरण नहीं दिया गया है. उल्लेखनीय कि अंफान ड्यूटी करने के लिए कटक के मुंडली में स्थित एनडीआरएफ की यूनिट से पश्चिम बंगाल में राहत व पुनरुद्धार के कार्य के लिए गये थे. साथ ही ओडिशा सरकार की ओड्राफ व अग्निशमन विभाग के भी जवान इस कार्य के लिए पश्चिम बंगाल गये थे. इनके लौटने के बाद उन्हें संगरोध में रखा गया था तथा उनका स्वाब परीक्षण के लिए लिया गया था.
इधर, मालकानगिरि जिले की मोटु सीमा पर तैनात एक हवलदार की स्वाब जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी है. इसके बाद मोटु थाना के थानाधिकारी समेत थाने के समस्त कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन में जाने के लिए निर्देश दिया गया है. साथ ही थाने को कांटेन्मेंट जोन के रुप में घोषित कर दिया गया है. मालकानगिरि के आरक्षी अधीक्षक डी हृषिकेष खिलारी ने यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि मोटु की सीमा पर कालेरु ब्रिज होकर हजारों की संख्या में श्रमिक ओडिशा लौट रहे है. उसमें से किसी के संपर्क में आकर उनके कोरोना संक्रमित होने का अनुमान लगाया जा रहा है.