-
मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई
-
नयेमामलों में से 107 संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि पांच स्थानीय लोग
-
कुल संक्रमितोंसंख्या 3498 हुई
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना के कारण और एक व्यक्ति की मौत हो गई है, 112 नये मामले आए हैं. मृतक व्यक्ति की आयु 55 साल थी तथा वह गंजाम जिले का रहने वाला था. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. राज्य में 112 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसको मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 3498 हो गई है. स्वास्थ्य व परिवार विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसारइन 112 नये मामलों में से 107 संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि पांच स्थानीय लोग हैं. ये मामले सामने आने के बाद कांटैक्ट ट्रेसिंग व अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. आज पहचान किये गये कोरोना संक्रमित कुल 18 जिलों से हैं. इसके अलावा एनडीआरएफ, ओड्राफ तथा अग्निशमन विभाग के 21 जवान भी संक्रमित पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, केन्दुझर जिले से पांच, झारसुगुड़ा जिले से दो, खुर्दा जिले से आठ, मालकानगिरि जिले से तीन, जाजपुर जिले से तीन तथा अनुगूल जिले से छह कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह देवगढ़ जिले से दो, कटक जिले से तीन गंजाम जिले से छह, सुंदरगढ़ जिले से चार नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसी तरह पुरी जिले से 15, बौध जिले से तीन, गजपति जिले से पांच नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. संबलपुर जिले से पांच, बलांगीर जिले से पांच, मयूरभंज जिले से सात, बालेश्वर जिले से पांच, नयागढ़ जिले से चार नये संक्रमितों की पहचान की गई है. इसी तरह एनडीआरएफ, ओड्राफ तथा अग्निशमन विभाग के 21 जवान भी संक्रमित पाये गये हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
