-
संक्रमितों में एक अपोलो अस्पताल का कर्चमारी शामिल
-
रोगियों की संख्या 103 हुई, अब भी 40 सक्रिय मामले
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम के क्षेत्र में कोरोना के दो नये मामले पाये गये हैं. यहां रोगियों की संख्या बढ़कर 103 हो चुकी है. इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 59 स्वस्थ होकर घरों को लौट गये हैं. इस क्षेत्र में अब भी 40 सक्रिय मामले हैं. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से जारी ट्वीट कर दी गयी है.
दो नये मरीजों में अपोलो अस्पताल की 46 वर्षीय एक महिला कर्मचारी है, जबकि दूसरा संक्रमित 30 वर्षीय पुरूष नयापल्ली का है. उसका एक नजदीकी परिवारिक सदस्य कोरोना पाजिटिव है. इनके संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है तथा घरों को क्वारेंटाइन कर सेनिटाइजेशन किया जा रहा है और हालात पर नजर रखी जा रही है. इनके अलावा चार संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर को लौट चुके हैं.
इधर, भुवनेश्वर नगर निगम ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने घरों बड़े-बुजुर्गों का ख्याल रखें. साथ ही अपने आस-पड़ोस के लोगों का भी ख्याल रखें. जरूरत के हिसाब उन्हें आवश्यक चीजें लाकर प्रदान करें.