भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस माह 22 और 23 मार्च को दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह राज्य में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, शाह 22 मार्च को भुवनेश्वर पहुंचेंगे। उनके दौरे का विस्तृत कार्यक्रम अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान वह 15वें वित्त आयोग के उन्नयन अनुदान से राज्य में बनने वाले दस नए अग्निशमन केंद्रों का शिलान्यास करेंगे। साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं की त्वरित प्रतिक्रिया के लिए 25 रैपिड रिस्पांस वाहन भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा, शाह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं से मुलाकात कर राज्य के संगठनात्मक मामलों पर चर्चा कर सकते हैं।