-
10 उपाध्यक्ष, पांच महासचिव, नौ सचिव व 10 प्रवक्ताओं को नियुक्ति
भुवनेश्वर. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती ने प्रदेश टीम की घोषणा कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अनुमोदन के बाद टीम की घोषणा की गई है. इस टीम में 10 उपाध्यक्ष, पांच महासचिव, नौ सचिव व 10 प्रवक्ताओं को नियुक्ति दी गई है. इसके साथ ही छह मोर्चों के अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा की गई है.
इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई है. उपाध्यक्ष के तौर पर बलांगीर सांसद संगीता सिंहदेव, भुवनेश्वर सांसद अपराजिता षड़ंगी, पूर्व सांसद बलभद्र माझी, विधायक भास्कर मढेई, विधायक नाउरी नायक, विधायक ललितेंदु विद्याधर महापात्र, सुकेशी ओराम, भृगु बक्सीपात्र, प्रभाती परिडा, अनीता शुभदर्शिनी पटनायक को जिम्मेदारी दी गई है.
महासचिव के रुप में पूर्व विधायक रवि नायक, पृथ्वीराज हरिचंदन, गोलक महापात्र, डा लेखाश्री सामंतसिंहार, मानस मोहंती (संगठन) को जिम्मेदारी दी गई है. सचिव के रुप में कालंदी सामल, टंकधर त्रिपाठी, अमर नायक, अभिमन्यु सेठी, नवीन राम, सीमांचल खटेई, पिंकी प्रधान, सिप्रा वाजपेयी, शर्मिष्ठा मेहेर को जिम्मेदारी दी गई है.
प्रवक्ता के रुप में सुदीप्त राय, उमाकांत पटनायक, पितांबर आचार्य, दिलीप मोहंती, सत्यव्रत पंडा, डा जतीन मोहंती, विरंची नारायण त्रिपाठी, धीरेन सेनापति, सोनाली साहू, ठाकुर रंजीत दास को जिम्मेदारी दी गई है.
इसी तरह भाजपा युवामोर्चा के अध्यक्ष के रुप में इराशीष आचार्य, महिला मोर्चा के अध्यक्ष के रुप में स्मृति पटनायक को नियुक्त किया गया है. इसी तरह किसान मोर्चा के अध्यक्ष के रुप में पूर्व विधायक प्रदीप पुरोहित, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष के रुप में विभु प्रसाद तराई, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष के रुप में सांसद विशेश्वर टुडू व अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष के रुप में सिकंदर अली को जिम्मेदारी दी गई है.