Home / Odisha / 14 मार्च से ओडिशा के कई जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी

14 मार्च से ओडिशा के कई जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी

  • मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 14 से 16 मार्च के बीच ओडिशा के कई जिलों में लू चलने की पीली चेतावनी जारी की है।

आईएमडी के अनुसार, बौध, सोनपुर, बलांगीर, बरगढ़, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा और संबलपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

बताया गया है कि 15 और 16 मार्च को प्रभाव बढ़ेगा और इन दो दिनों के लिए अनुगूल जिले को भी चेतावनी सूची में जोड़ा गया है। इसके साथ ही बौध, सोनपुर, बलांगीर, बरगढ़, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा और संबलपुर जिलों में 15 और 16 मार्च को भी लू चलने की संभावना है। आईएमडी ने लोगों से गर्मी जनित बीमारियों से बचाव के लिए सतर्क रहने की अपील की है।

सावधानी बरतने की सलाह 

– पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

– दोपहर में धूप में जाने से बचें।

– छायादार स्थानों में रहें और हल्के रंग के कपड़े पहनें।

– गर्मी से बचने के लिए बार-बार ठंडे पेय पदार्थ लें।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …