-
ओडिशा में कई ठिकानों पर छापेमारी अब भी जारी
भुवनेश्वर। ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) बीजद नेता राजा चक्र उर्फ सौम्यशंकर चक्र के खिलाफ बहु-करोड़ परिवहन घोटाले में जांच तेज कर रही है।
मंगलवार को क्राइम ब्रांच, ईओडब्ल्यू और स्पेशल टास्क फोर्स (एटीएफ) की संयुक्त टीम ने बोनाई, गोपालपुर पोर्ट और केंदुझर में राजा चक्र के ठिकानों पर छापेमारी की।
इससे पहले, ईओडब्ल्यू और एसटीएफ ने केंदुझर, कोईड़ा, धामरा और गोपालपुर सहित कई स्थानों पर छापेमारी कर राजा चक्र से जुड़े लगभग 200 बेनामी खाते और 20 वाहन जब्त किए थे।
करीबी सहयोगियों की हिरासत
राजा चक्र के दो करीबी सहयोगी सुसांत समल और प्रभात पटनायक हिरासत में लिये गए हैं। ये दोनों सुआकटी गंधमार्दन लोडिंग एजेंसी और ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसायटी, केंदुझर से जुड़े हैं और इस घोटाले में इनकी भूमिका की जांच हो रही है।
भाजपा सांसद का गंभीर आरोप
भाजपा राज्यसभा सांसद ममता मोहंता ने आरोप लगाया कि राजा चक्र की केंदुझर जिले में पकड़ बीजद के वरिष्ठ नेताओं बॉबी दास और वीके पांडियन के समर्थन की वजह से थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। ईओडब्ल्यू की जांच और छापेमारी से यह मामला अब राजनीतिक रूप से भी गरमा गया है।