सुधाकर शाही, कटक
रेलवे आरक्षण के टिकटों के अवैध कारोबार में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आज वरीय अधिकारी की सूचना के आधार पर कटक के आरपीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एसआई आरसी विश्वाल, एसआई एके त्रिपाठी ने नयाबाजार स्थित
डिजीटल इंटरनेट पैलेस दुकान पर छापा मारा. यहां आरपीएफ पोस्ट कटक और खुर्दा की सीबीआई टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान विनय कुमार बस्तिया, उर्फ बापिना, उम्र-38 वर्ष के रूप में हुई है. रेलवे आरक्षण ई-टिकटों का वह गैरकानूनी तरीके से निजी लाभ के लिए कारोबार करता था. बताया गया है कि छापे के दौरान चार टिकट, एक लैपटॉप, प्रिंटर, एक पैनासोनिक मोबाइल आदि जब्त किया गया. जब्त की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 55000 रुपये आंका गया है. इस सिलसिले में अपराध का मामला आरपीएफ पोस्ट कटक में दर्ज किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ 10.06.2020 यू/एस 143 रेलवे अधिनियम 1989 धारा लगायी गयी. गिरफ्तार आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए एसडीजेएम/सीटीसी की माननीय अदालत के समक्ष कल पेश किया जायेगा. पूछताछ के लिए अधिकारी एस राठौर, एसआई आरपीएफ को नियुक्त किया गया है. प्रवीण कुमार, आईआईसी आरपीएफ ने बताया कि कटक रेलवे स्टेशन पर किसी भी तरह की अनियमितताओं को बर्दास्त नहीं किया जाएगा.