भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने नारी शिक्षा की प्रबल समर्थक सावित्रीबाई फुले को पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सामाजिक सुधार और नारी शिक्षा की प्रबल समर्थक सावित्रीबाई फुले जी ने अपने अथक प्रयासों से समाज में नई चेतना जागृत की। उन्होंने शिक्षा को शोषित और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण का माध्यम बनाया और सामाजिक न्याय के लिए जीवनपर्यंत संघर्षरत रहीं। वे केवल एक शिक्षिका ही नहीं, बल्कि समता और न्याय की अनवरत साधिका थीं। उनका समर्पण, साहस और विचार आज भी समाज सुधारकों के लिए प्रकाश स्तंभ हैं। सावित्रीबाई फुले जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
