-
बच्चों के साथ मनाया रज उत्सव
सुधाकर साही, कटक
कटक- स्थित बच्चों के एक प्रमुख संस्थान जूनियर स्टार की ओर से एक अनोखे तरीके से झुग्गी के बच्चों के साथ रज त्योहार मनाया गया. महामारी कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन और शटडाउन के कारण रज त्योहार के दो दिन पहले ही जूनियर स्टार के सदस्य पास स्थित शाबर साही झुग्गी गए. कार्यकर्ताओं ने नए कपड़ों और साड़ियों के साथ बिस्किट और पुस्तक खाते वितरित किया. इस अवसर पर बताया गया कि कैसे झुग्गी में रहने वाले बच्चे सामाजिक दूरी को बनाए रख सकते हैं. कई बुद्धिजीवियों ने जूनियर स्टार के गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के प्रयासों की प्रशंसा की है. जूनियर स्टार की तरफ से इसमें अभिषेक सीमाद्री, अम्लान दास, अनित्य अरोप्रकाश दास, श्वेता षाड़ंगी, रितेश गौरव और देशराज नंद ने भाग लिया. विशिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता और कोरोना योद्धा संजय जेना, अजीत कुमार दास, हिमांशु षाड़ंगी और अन्य ने उपस्थित रहकर बच्चों को सहयोग प्रदान किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
