कटक. कटक की विशिष्ट समाज सेविका सम्पत्ति मोड़ा द्वारा लगातार सेवा कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी विराट रूप में आज अवतरित होती जा रही है. ऐसे में कोई भी सामूहिक कार्य नहीं हो रहा है. बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अपनी दैनिक जीविका कुछ सामूहिक कार्य में अपनी सेवा (कार्य ) के द्वारा ही चलाते थे, देखने को मिला है कई लोग जो केटरर के पास काम करते थे, वो बंद होने से उनको काम नहीं मिल रहा है. उनको घर में खाने तक की असुविधा हो रही है.
ऐसे ही हम देखें तो कई जो आरकेस्राकई, मंच कलाकार भजन संध्या में वाद्य बजाते हैं, उन लोगों को भी परेशानी हो रही है. सैकड़ों लोगों को अपनी जीविका चलाने में परेशानी हो रही है. मेरी एक छोटी सी कोशिश है उनका सम्मान रखते हुए उनके घर पर एक एक महीने का राशन उपलब्ध करवाने का प्रयास करुंगी. उन्होंने डीसीपी ऑफिस में एक सेन्सर सेनिटाइज़र औटोमटिक मशीन भी प्रदान की है. इसी के साथ लालबाग थाना मे स्टेंड सेनिटाइज़र प्रदान किया. मारवाड़ी क्लब प्रांगण में मुख्य अतिथि सांसद सुभाष सिंह की उपस्थित में 50 लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित किया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
