भुवनेश्वर। प्रज्ञा प्रवाह संगठन की ओर से आगामी 17 और 18 अप्रैल को भुवनेश्वर में राज्यस्तरीय प्रज्ञामंथन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम “भारतीय संविधान और हिंदुत्व” विषय पर आधारित होगा।
राज्य के विभिन्न हिस्सों से राष्ट्रवादी विद्वानों, शोधकर्ताओं और महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के छात्रों को एकत्रित कर एक बौद्धिक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की योजना व तैयारी की समीक्षा करने के लिए भुवनेश्वर यूनिट 8 सरस्वती शिशु विद्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रज्ञा प्रवाह के ओडिशा पूर्वप्रांत संयोजक रवि नारायण पांडा की अध्यक्षता में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार किया गया। इस बैठक में प्रज्ञाप्रवाह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रस्ताव दिए।
कार्यक्रम के दौरान एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा और महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय स्तर पर भारतीय संविधान और हिंदुत्व विषय पर छात्रों के बीच विमर्श और विचार-विमर्श का आयोजन भी किया जाएगा।
इस बैठक में प्रज्ञा प्रवाह के ओडिशा पूर्वप्रांत संयोजक श्री पांडा के अलावा सह-संयोजक इंजीनियर शिव नारायण बारीक, भुवनेश्वर जिला सह-संयोजक गौरी प्रसाद त्रिपाठी, दुर्जोधन काठूआ, सुश्री संगीत साही, डॉ. विजयप्रज्ञ आचार्य, सुब्रत कुमार नायक, विभू प्रसाद नायक, रघु नाथ दास, राणा पृथ्वीराज सिंह, पतंजलि कर शर्मा और प्रदीप भाई समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।