-
मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने जताया दुख
-
मुख्यमंत्री ने बताया समर्पित जनसेवक
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजद नेता अनंत दास के निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अनंत दास के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि वे एक लोकप्रिय जननेता और कुशल प्रशासक थे। मंत्री और विधायक के रूप में उन्होंने न केवल बालेश्वर जिले बल्कि पूरे राज्य के विकास में अहम योगदान दिया था। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
धर्मेंद्र प्रधान बोले- राज्य की राजनीति में उनका योगदान अविस्मरणीय
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि ओडिशा के पूर्व मंत्री और भोगराई के पूर्व विधायक अनंत दास के निधन की खबर से दुखी और मर्माहत हूँ। उन्होंने जनप्रतिनिधि के रूप में कई विकास कार्य किए, जिनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता – नवीन
बीजद प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा कि अनंत दास का राजनीतिक जीवन जनसेवा और विकास कार्यों के प्रति समर्पित था, और उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
अनंत दास लंबे समय तक ओडिशा की राजनीति में सक्रिय रहे और उन्होंने विधायक और मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाईं। उनके निधन से राज्य ने एक अनुभवी और समर्पित नेता को खो दिया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
