-
मेयर के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में सांसद देवाशीष सामंतराय की रही गैरमौजूदगी
कटक। जिले में बीजू जनता दल (बीजद) के भीतर मतभेद फिर से उभरते दिख रहे हैं। पार्टी के दो बड़े नेता, राज्यसभा सांसद एवं कटक जिला बीजद अध्यक्ष देवाशीष सामंतराय और मेयर सुभाष सिंह के बीच खींचतान अब खुलकर सामने आ रही है।
इस तनातनी की झलक तब मिली जब कटक में ओडिशा सरकार के खिलाफ आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में देवाशीष सामंतराय शामिल नहीं हुए। यह विरोध प्रदर्शन मेयर सुभाष सिंह के नेतृत्व में हुआ था, जिसमें कुछ पार्षद और सिंह के समर्थक मौजूद थे। सामंतराय की अनुपस्थिति को लेकर पार्टी के भीतर असंतोष और गुटबाजी की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
सामंतराय ने जताई नाराजगी
सांसद देवाशीष सामंतराय ने कहा कि उन्हें इस विरोध प्रदर्शन के लिए आमंत्रित ही नहीं किया गया था। इसके अलावा, वह एक दिन पहले कटक मेयर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी नहीं दिखे, जिससे विवाद और गहरा गया।
उन्होंने यह भी नाराजगी जताई कि कार्यक्रम के बैनर पर पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तस्वीर नहीं थी, जबकि बीजू पटनायक की तस्वीर मौजूद थी। सामंतराय ने कहा कि अगर मुझे बुलाया गया होता तो मैं जरूर जाता। मैं व्यक्तिगत रूप से मानता हूं कि नवीन पटनायक की तस्वीर बैनर में होनी चाहिए थी। यह क्यों नहीं थी, इसका जवाब महापौर ही दे सकते हैं।
आमंत्रित किया गया था – मेयर
कटक नगर निगम के मेयर सुभाष सिंह ने गुटबाजी के आरोपों को खारिज किया और कहा कि सभी को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 15 वर्षों से देवाशीष सामंतराय के साथ काम किया है और अब तक कोई समस्या नहीं थी। हम एकजुट हैं और सभी को आमंत्रित किया गया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
