-
बीजू बाबू के अपमान के आरोपों पर मंत्री की टिप्पणी के बाद पार्टी ने की घोषणा
भुवनेश्वर। ओडिशा के पंचायती राज मंत्री रवि नायक द्वारा बीजू जनता दल (बीजद) पर बीजू पटनायक के नाम पर राजनीति करने और पार्टी मुख्यालय ‘शंख भवन’ में उनकी प्रतिमा नहीं लगाने का आरोप लगाने के दो दिन बाद नवीन पटनायक की पार्टी ने जवाब दिया है।
शनिवार को प्रेस वार्ता में बीजद नेता स्नेहांगीनी छुरिया ने कहा कि पार्टी ने हमेशा बीजू बाबू को सम्मान दिया है और अब उनके सम्मान में भुवनेश्वर स्थित पार्टी मुख्यालय में एक विशाल प्रतिमा स्थापित करने की योजना है।
छुरिया ने कहा कि बीजू पटनायक हमारे आदर्श हैं। नवीन पटनायक के शासनकाल में हर जिले में उनकी प्रतिमा लगाई गई है और उन्हें पंचायती राज प्रणाली का प्रेरणास्रोत माना जाता है। शंख भवन में भी उनकी एक बड़ी प्रतिमा स्थापित करने की हमारी योजना है।
रबी नायक ने कसा था तंज
बीजद पर हमला करते हुए मंत्री रवि नायक ने कहा था कि क्या बीजद कार्यालय में बीजू बाबू की कोई प्रतिमा है? जो लोग बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, उनके अपने कार्यालय में उनकी प्रतिमा तक नहीं है। इससे उनकी असली मंशा साफ झलकती है।
ऐसे शुरू हुआ था विवाद
यह विवाद तब शुरू हुआ जब भाजपा सरकार ने बीजू पटनायक जयंती को पंचायती राज दिवस से अलग कर दिया और घोषणा की कि 5 मार्च को अब राज्य में अवकाश के रूप में नहीं मनाया जाएगा।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा था कि जब पूरे भारत में 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस मनाया जाता है, तो ओडिशा इससे अलग कैसे रह सकता है? क्या हम बाकी देश से अलग हैं? हम किसी और दिन इसे कैसे मना सकते हैं? इसके बाद बीजद ने इस फैसले के विरोध में 6 मार्च को पूरे राज्य में प्रदर्शन किया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
