-
हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
नुआपड़ा। जिले के खरियार थाना क्षेत्र के भुलियासिकुआं गांव के पास एक परित्यक्त कुएं से शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान बेलपाड़ा गांव निवासी रथ मेहर के रूप में हुई है, जो बंगोमुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
बताया गया है कि रथ मेहर पिछले कुछ दिनों से लापता था। इसके बाद शनिवार को कुछ ग्रामीणों ने भुलियासिकुआं गांव के पास एक कुएं में शव को पानी में तैरते हुए देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
स्थानीय लोगों का मानना है कि रथ की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया। हालांकि, हत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है।
खरियार पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खरियार के उप-मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस इस मामले में हत्या और अन्य एंगल से जांच कर रही है।