Home / Odisha / महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा के नए मानक स्थापित कर रहा राहत हॉस्पिटल

महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा के नए मानक स्थापित कर रहा राहत हॉस्पिटल

भुवनेश्वर। शहीदनगर, भुवनेश्वर में स्थित राहत हॉस्पिटल महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। अत्याधुनिक मेटरनिटी, गायनेकोलॉजी और नवजात देखभाल सुविधाओं के साथ यह अस्पताल विश्वस्तरीय चिकित्सा को सहानुभूतिपूर्ण और मरीज-केंद्रित देखभाल के साथ जोड़ रहा है।
अस्पताल का उद्घाटन ब्रह्मगिरि की विधायक उपासना महापात्र, समाजसेवी एवं भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगन्नाथ प्रधान, राहत हॉस्पिटल की संस्थापक निदेशक डॉ. रेशमा कृष्ण प्रिया और अमितेश गुगनानी द्वारा किया गया।
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित राहत हॉस्पिटल
राहत हॉस्पिटल में एडवांस लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, विशेषज्ञ फेटल मेडिसिन डिपार्टमेंट और अत्याधुनिक लेवल-3 नवजात गहन चिकित्सा यूनिट की सुविधा उपलब्ध है, जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा को उच्चतम स्तर पर पहुंचाया जा सके।
इस अस्पताल की विशेषता यह है कि यह क्षेत्र का पहला ‘एस्थेटिक गायनेकोलॉजी क्लिनिक’ लेकर आया है, जो महिलाओं की पारंपरिक चिकित्सा आवश्यकताओं से आगे बढ़कर उनके समग्र स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करता है। इसके अलावा, रजोनिवृत्ति (मेनोपॉज), किशोरावस्था स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य जैसी विशिष्ट क्लीनिक सेवाएं भी यहाँ उपलब्ध हैं।
यूरो-गायनेकोलॉजी में क्रांतिकारी पहल
राहत हॉस्पिटल पूर्वी भारत में पहला ऐसा संस्थान है जो यूएस-एफडीए द्वारा अनुमोदित गैर-सर्जिकल उपचारों के माध्यम से महिलाओं में मूत्र संबंधी परेशानियों का समाधान प्रदान कर रहा है। यह एक आम लेकिन अक्सर अनदेखी की जाने वाली समस्या के लिए क्रांतिकारी समाधान है।
आरामदायक एवं समग्र स्वास्थ्य देखभाल
राहत हॉस्पिटल में मरीजों के आराम और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। यहाँ लक्जरी क्वीन और सुइट रूम, आधुनिक लेबर रूम और समर्पित योग स्थल मौजूद हैं, जिससे समग्र चिकित्सा और पुनर्वास को बढ़ावा दिया जा सके। यहाँ की हर सेवा प्रसव से लेकर प्रसवोत्तर देखभाल तक एक सहज और सुखद अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है, जिसे अस्पताल ने द राहत एक्सप्रिएंश नाम दिया है।
राहत हॉस्पिटल की संस्थापक डॉ रेशमा कृष्ण प्रिया ने कहा कि हम मानते हैं कि स्वास्थ्य सेवा केवल उपचार तक सीमित नहीं होनी चाहिए—यह एक ऐसा अनुभव होना चाहिए जो पोषण करे, सशक्त बनाए और जीवन को सकारात्मक रूप से बदल दे। हमारा लक्ष्य महिलाओं और बच्चों को उत्कृष्ट चिकित्सा देखभाल के साथ-साथ सम्मान, सुविधा और समर्थन प्रदान करना है।
अपने मरीज-प्रथम दृष्टिकोण और अत्याधुनिक चिकित्सा विशेषज्ञता के साथ, राहत हॉस्पिटल पूर्वी भारत में महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को नए आयाम दे रहा है।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

जय नारायण मिश्र के बयान पर बीजद और कांग्रेस का तीखा हमला

संयुक्त रूप से राज्य की जनता से माफी की मांग भुवनेश्वर। भाजपा नेता और संबलपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *