Home / Odisha / सीआरयूटी को मिला नेशनल पब्लिक बस ट्रांसपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड

सीआरयूटी को मिला नेशनल पब्लिक बस ट्रांसपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड

  •  डिजिटल प्रथाओं के लिए ‘नई पहल’ श्रेणी में हुआ सम्मानित

भुवनेश्वर। राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (सीआरयूटी) को डिजिटल प्रथाओं के लिए ‘नई पहल’ श्रेणी में ‘नेशनल पब्लिक बस ट्रांसपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग्स (एएसआरटीयू) अवार्ड्स 2023-24 के तहत प्रदान किया गया।
शनिवार को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर के जकारंडा हॉल में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। सीआरयूटी के महाप्रबंधक (पी एंड ए) सहदेव समधिया ने संगठन की ओर से यह सम्मान प्राप्त किया।
रीयल-टाइम बस ट्रैकिंग की सुविधा
सीआरयूटी ने सार्वजनिक परिवहन को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं। इनमें यूपीआई आधारित डिजिटल टिकटिंग, ‘मो बस’ ऐप और ओएनडीसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से मोबाइल पास प्रणाली, स्वचालित किराया संग्रह प्रणाली (एएफसीएस) को रीयल-टाइम बस ट्रैकिंग और यात्री भीड़ संकेतकों के साथ जोड़ना शामिल है।
आसानी से रिचार्ज कर की व्यवस्था
इन तकनीकी नवाचारों से यात्रियों की सुविधा में व्यापक सुधार हुआ है। अब यात्री ‘मो बस’ कार्ड को ‘मो बस’ ऐप या ईटीआईएम मशीनों के माध्यम से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। साथ ही, प्रमुख परिवहन केंद्रों पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की स्थापना से टिकट खरीदने की प्रक्रिया तेज और सरल हो गई है।
सुविधा, सुगमता और स्थिरता को प्राथमिकता
सीआरयूटी के प्रबंध निदेशक एन थिरुमाला नायक ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार सीआरयूटी टीम की मेहनत, दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो शहरी परिवहन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कार्यरत है। हम अपने यात्रियों के लिए डिजिटल नवाचारों के माध्यम से निर्बाध, कुशल और टिकाऊ परिवहन समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सीआरयूटी की ये डिजिटल पहल ‘विकसित ओडिशा’ की परिकल्पना के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य एक डिजिटल रूप से एकीकृत और स्मार्ट परिवहन प्रणाली तैयार करना है, जो सुविधा, सुगमता और स्थिरता को प्राथमिकता देती है।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री मोहन माझी ने बड़ी सौगात 

 स्वास्थ्य क्षेत्र का होगा विस्तार,  श्रमिकों का वेतन बढ़ा और किसानों को मिली मदद राशि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *