भुवनेश्वर। ओडिशा में सुभद्रा योजना के लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो गई है। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस उपलब्धि का स्वागत किया और राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण के लिए की जा रही कोशिशों को सराहा।
इस संबंध में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ओडिशा की माताओं और बहनों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई सुभद्रा योजना ने 1 करोड़ से अधिक लाभार्थियों तक अपनी पहुंच बनाई है। ओडिशा सरकार की महिला सशक्तिकरण की योजना अब वास्तविकता के रूप में आगे बढ़ रही है। केंद्रीय मंत्री ने इस सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिड़ा को धन्यवाद दिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
