Home / Odisha / मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने धान खरीदी और ई-केवाईसी प्रक्रिया की समीक्षा की

मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने धान खरीदी और ई-केवाईसी प्रक्रिया की समीक्षा की

  •  खरीफ सीजन में अब तक लगभग 70 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

भुवनेश्वर। खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने लोकसेवा भवन में विभाग की विभिन्न गतिविधियों और योजनाओं की समीक्षा की। इस बैठक में प्रधान सचिव, खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण विभाग संजय कुमार सिंह, ओडिशा राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक शुभम सक्सेना और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक की शुरुआत में प्रधान सचिव सिंह ने विभाग की विभिन्न योजनाओं और पहलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में चल रहे खरीफ सीजन के दौरान अब तक लगभग 70 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें लगभग 15.65 लाख किसानों से यह धान खरीदी गई है। इसके बदले में किसानों के खातों में एमएसपी के रूप में लगभग 15,613 करोड़ रुपये और इनपुट सहायता के रूप में 5,430 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि आगामी रबी सीजन में धान खरीद प्रक्रिया को और अधिक सुगम कैसे बनाया जा सकता है। इस वर्ष रबी सीजन के लिए धान खरीद प्रक्रिया 1 मई से 30 जून तक शुरू होगी और इसके लिए किसानों का पंजीकरण इस महीने से शुरू किया जाएगा, श्री सिंह ने बताया। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि खाद्य निगम को धान की बची हुई चावल उपलब्ध कराई जाएगी।
मंत्री ने राज्य में ई-केवाईसी प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अब तक 92 प्रतिशत लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। उन क्षेत्रों में, जहां इंटरनेट की कनेक्टिविटी कमजोर है, वहां उचित स्थानों पर इंटरनेट की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा, 30.84 लाख ऐसे लाभार्थियों की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है, जो अभी तक इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए हैं।
इसके साथ ही, 30 चयनित सार्वजनिक वितरण प्रणाली केंद्रों को पायलट आधार पर जन-पोषण केंद्र के रूप में परिवर्तित किया जाएगा, जहां मिलेट्स जैसे पौष्टिक उत्पादों को पीडीएस और अन्य सामग्रियों के साथ प्रदान किया जाएगा।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अनाथ बच्चों की पहचान के लिए ओरफान सर्वे 2025 शुरू

21 जुलाई तक चलेगा राज्यव्यापी अभियान भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने राज्य में अनाथ और अभिभावक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *