भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के शहीद नगर स्थित एसबीआई के पास एक मिक्सचर फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे फैक्ट्री में आग लगी। यह आग एक गर्म पैन में रखे तेल से फैल गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाई।
आग को आसपास की दुकानों में फैलने से पहले ही काबू कर लिया गया। हालांकि, मिक्सचर तैयार करने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री राख में तब्दील हो गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
