Home / Odisha / वित्तीय अनियमितताओं में राजा चक्र के यहां ईओडब्ल्यू का फिर छापा

वित्तीय अनियमितताओं में राजा चक्र के यहां ईओडब्ल्यू का फिर छापा

  • बीजद नेता राजा चक्र जांच के घेरे में

  • केंदुझर जिले के सुआकटी स्थित गंधमार्दन लोडिंग एजेंसी घोटाले से जुड़ा मामला

  • विशेष टीम ने घंटों तक की छानबीन

भुवनेश्वर। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शनिवार को एक बार फिर बीजद नेता राजा चक्र के जगन्नाथपुर स्थित आवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई केंदुझर जिले के सुआकटी में गंधमार्दन लोडिंग एजेंसी में हुए बड़े वित्तीय घोटाले से जुड़ी है।
सूत्रों के अनुसार, एक विशेष टीम, जिसमें एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शामिल थे, ने राजा चक्र के घर पर घंटों तलाशी ली। इसके अलावा, जोड़ा खनन क्षेत्र में भी एक अन्य टीम ने अलग-अलग स्थानों पर जांच की।
हजारों करोड़ के हेरफेर का शक
जांचकर्ताओं का फोकस राजा चक्र से जुड़े तीन कंपनियों और गंधमार्दन लोडिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले पर है। शुरुआती जांच में फर्जी परिवहन रिकॉर्ड, जाली दस्तावेज और शेल कंपनियों के जरिए काले धन को सफेद करने के सबूत मिले हैं।
महंगी संपत्तियां और बेहिसाब दौलत का खुलासा
– 25 लाख रुपये की हार्ले-डेविडसन बाइक
– लग्जरी एसयूवी, 18-पहिया ट्रक और 20 खनिज परिवहन वाहन
– आलीशान फार्महाउस, फाइव-स्टार सुविधाओं वाले कॉटेज, कृत्रिम झील और कीमती पत्थरों की मूर्तियां
– 200 से अधिक बैंक खातों और कई बेनामी संपत्तियों की जांच जारी
अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं, लेकिन शिकंजा कसा
6 मार्च 2025 तक ईओडब्ल्यू वित्तीय लेन-देन की फॉरेंसिक ऑडिट कर रही है। विवादित संपत्तियों को सील किया जा रहा है और विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एंट्री से संगठित अपराध से जुड़े संभावित कनेक्शन की जांच तेज हो गई है। जल्द ही मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोप तय किए जा सकते हैं।
Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में बकाया बिल होने पर भी नहीं कटेगी बिजली

भीषण गर्मी को लेकर उपमुख्यमंत्री का निर्देश भुवनेश्वर। तेज गर्मी से बेहाल ओडिशावासियों को बड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *