-
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में विपक्ष के मुख्य सचेतक ने किया बड़ा खुलासा
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) की वरिष्ठ नेता और विपक्ष की मुख्य सचेतक प्रमिला मल्लिक ने स्वीकार किया कि 2024 के चुनाव में पार्टी की हार की एक बड़ी वजह महिलाओं का समर्थन खोना था। भुवनेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रमिला मल्लिक ने संकेत दिए कि कभी बीजद की मुख्य समर्थक रहीं महिलाएं इस चुनाव में पार्टी से दूर हो गईं, जिसके चलते चुनावी हार हुई। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक भी मौजूद थे।
वित्तीय कारणों से बदला रुख?
प्रमिला मल्लिक ने इस बात पर चिंता जताई कि “महिलाओं ने नवीन पटनायक द्वारा किए गए सशक्तिकरण कार्यों को क्यों भुला दिया? उन्होंने आगे सवाल किया कि क्या महिलाएं मात्र 5,000 या 10,000 रुपये के ऑफर से प्रभावित हो गईं?
भविष्य की रणनीति पर जोर
अपने संबोधन में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इन मुद्दों से आगे बढ़ें और भविष्य में एकजुट होकर विकास पर ध्यान दें। उनकी स्पष्ट स्वीकारोक्ति से यह स्पष्ट हो गया कि बीजद को महिला मतदाताओं का समर्थन वापस पाने के लिए गंभीर रणनीति बनानी होगी।