Home / Odisha / विपक्ष को नई सरकार की सफलता पचाने के लिए ‘गोली’ की जरूरत : मुख्यमंत्री

विपक्ष को नई सरकार की सफलता पचाने के लिए ‘गोली’ की जरूरत : मुख्यमंत्री

  •  मोहन माझी ने महिला सशक्तिकरण में तेजी को लेकर पूर्व सरकार पर कसा तंज

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को ‘सुभद्रा योजना’ की दूसरी किस्त जारी करने के दौरान पूर्व बीजद सरकार पर तीखा हमला बोला। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ब्रह्मपुर में आयोजित इस विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार केवल नारों तक सीमित रही, जबकि हमारी सरकार ने मात्र नौ महीनों में एक करोड़ महिलाओं तक पहुंच बनाई है। मुख्यमंत्री माझी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नई सरकार की सफलता विपक्ष से हजम नहीं हो रही है, इसलिए उन्हें इसे पचाने के लिए ‘पिल’ (गोली) की जरूरत है।
पूर्व सरकार को बताया ‘इवेंट मैनेजमेंट सरकार’
मुख्यमंत्री ने बीजद सरकार के 5टी मॉडल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह मॉडल केवल इवेंट मैनेजमेंट तक सीमित रहा, जबकि हमारी सरकार वास्तविक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …